नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- कार्तिक मास की अमावस्या पर कल देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शुभ मुहूर्त में गणेश और लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। गणेश जी जहां बुद्धि के स्वामी हैं, वहीं लक्ष्मी जी धन की देवी हैं। इस दिन स्थिर लग्न में प्रदोष काल में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है।मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली बनाई जाती है। मां लक्ष्मी के लिए कमल का फूल बिछाया जाता है। उनके पद चिन्ह बनाए जाते हैं। शाम के समय चौघड़िया मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। यहां पढ़ें लक्ष्मी जी की पूजा के शुभ मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि दिवाली पूजन के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा की साफ-सफाई करें। इसके बाद चौकी में नया या साफ लाल कपड़ा बिछाएं। अब गणेश-लक्ष्मी जी की...