नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाएगी। इस बार दिवाली की तारीख पर कंफ्यूजन है। इसलिए कुछ लोग 20 को तो कुछ लोग 21 को दिवाली का पर्व मना रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार 20 अक्टूबर को प्रदोष काल और अमावस्या तिथि दोनों मिलने के कारण दिवाली लक्ष्मी पूजा शुभ है। आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे शुरू होगी और 21 अक्टूबर को 5:54 तक ही चलेगी। ऐसे में 21 अक्टूबर को प्रदोष काल से पहले ही अमावस्या तिथि खत्म हो जाएगी। प्रदोष काल 20 अक्टूबर को मिलने के कारणइस दिन दिवाली मनाना शुभ रहेगा। दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि लक्ष्मी जी कहां हमेशा विराजमान रहती हैं। नित्यमामलके लक्ष्मीनित्यं तिष्ठति गोमये । नित्यं शंखे च पद्म च नित्यं श्रीः शुक्लबाससि॥ ध...