ज्योतिर्विद् पं.दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली, अक्टूबर 19 -- हिंदू सनातन धर्म का दीपावली पर्व प्रतिपदा मुक्त आमावस्या तिथि में मनाया जाएगा। कार्तिक मास में दीपोत्सव के रूप में पांच दिन के पर्व के रूप में मनाया जाता है, जिसमें धन्वंतरि पूजन, यम पूजन, हनुमत पूजन, पितृ पूजन, महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन, श्री कृष्णा (अन्नकूट पूजन), भैया दूज, चित्रगुप्त लेखनी पूजा विधि विधान से की जाती है। इस साल श्री शुभ संवत् 2082 शाके 1947 कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ विश्वभर में मनायी जाएगी। अमावश्या तिथि 20 अक्टूबर दिन सोमवार को दिन में 2:32 से आरंभ होकर अगले दिन अर्थात 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को दिन में 4:25 बजे तक व्याप्त है। इस प्रकार अमावस्या की सम्पूर्ण रात 20 अक्टूबर को ही मिल रहा है । 20 अक्टूबर ...