नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, पूरे भारत में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है और घर-परिवार में खुशियों, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है। लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, दीपक जलाते हैं और मां लक्ष्मी तथा भगवान गणेश की पूजा करते हैं। मिठाइयां बांटी जाती हैं, रिश्तेदार और मित्र एक-दूसरे से मिलते हैं और बच्चों में उत्साह देखने लायक होता है। इस दिन को लेकर कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हैं, जैसे लक्ष्मी पूजन, धन-सम्पत्ति की वृद्धि, और अंधकार पर प्रकाश की जीत का उत्सव। इस साल दिवाली को लेकर काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों का मानना है कि 20 अक्तूबर को दिवाली मनाई जाएगी तो कुछ का मानना है 21 अक्तूबर को दिवाली मनाई जाएगी।कब है दि...