नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- 2025 में दिवाली कब है? अगर आपको भी दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है,तो आपको ज्योतिषियों की राय जाननी चाहिए। कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व होता है। इसलिए इस पर्व में अमावस्या तिथि और प्रदोष काल दोनों को होना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि दिवाली पांच दिन का पर्व है, लेकिन दो अमावस्या तिथि होने के कारण इस साल दिवाली छह दिन का पर्व होगा। यहां जानें विद्वानों ने दिवाली की क्या तारीख बताई और धनतेस से लेकर नरक चतुर्दशी और गोवर्धन पूजा, भाई दूज कब कब बनेंगे। 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर दिवाली किस दिनकाशी विद्वत परिषद वाराणसी में विद्वानों और आध्यात्मिक विशेषज्ञों का एक मंच है। इस परिषद का कहना है कि दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। सभी विद्वानों का कहना है कि अमावस्या तिथि और पूर्ण प्रदोष काल गोधूलि बेला, जो ...