नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू हुई Diwali Sale में इस बार ग्राहकों के लिए Kodak और Blaupunkt के Smart TVs अब बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप अपने घर के लिए नया TV लेने का सोच रहे हैं या पुराने सेटअप को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह सही मौका है। इस सेल में HD Ready, Full HD, 4K और QLED Smart TVs की रेंज 5999 रुपये से शुरू हो रही है। इसके अलावा, SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे डील और भी मजेदार बन जाती है।Kodak Smart TVs पर शानदार ऑफर्स Kodak ने इस Diwali अपने QLED 4K Smart TVs की पूरी रेंज पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी की नई QLED Google TV सीरीज पांच साइज- 43, 50, 55, 65 और 75 इंच में उपलब्ध है। इन मॉडल्स में 1.1 बिलियन कलर्स वाला QLED 4K डिस्प्ले, Dolby Atmos, HDR10, और In-...