नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- छोटे बच्चों के लिए घर की दीवारें किसी कैनवास से कम नहीं होती हैं, जिसके सहारे वो खड़े होकर अपनी मनपसंद आकृतियां उकेरते रहते हैं। हो सकता है बचपन में आपने भी खुद कई बार ऐसा कुछ किया हो। दीवारों को रंगीन पेंसिल, मार्कर या क्रेयॉन से रंगना बच्चो को भले ही रचनात्मक और मजेदार लगता हो लेकिन घर की दीवारों पर लगे मार्कर और क्रेयॉन के ये रंग खासतौर पर दिवाली के समय पर बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। अगर इस दिवाली आप अपने घर को पेंट नहीं करवा पाए हैं और दीवारों पर लगे ये मार्कर और क्रेयॉन के जिद्दी दाग आपको बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे तो इन्हें साफ करने के लिए आप ये कुछ आसान दिवाली क्लीनिंग हैक्स अपना सकती हैं। यह भी पढ़ें- दीवार पर छेद किए बिना घर को बनाएं खूबसूरत,फॉलो करें नो ड्रिल दिवाली डेकोरेशन हैकदीवारों पर लगे जिद्दी मार्...