नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Diwali 2025 Wishes in Hindi: आज कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दीपावली मनाया जाएगा। शुभ मुहूर्त में लोग लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना करेंगे। अपनों की दीपावली को रंगीन बनाने के लिए शेयर करें ये स्पेशल बधाई संदेश-दिवाली की बधाई देने के लिए शेयर करें 10 शानदार स्टेटस और शुभकामनाएं सुख-समृद्धि मिले इस दीवाली पर दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीप से दीप जलें तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो हो दीपावलीबाहर की सफाई हो चुकी बहुतदिल से दिल मिलें तो हो दीपावली आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,घर-परिवार समाज में करेंगे राज,यही कामन...