नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Diwali Kab hai: इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनेगी या 21 अक्टूबर को, इसको लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है। पिछले साल दो दिन दिवाली मनी थी। दरअसल पंचांग के कारण कार्तिक अमावस्या तिथि और प्रदोष काल इस साल 20 अक्टूबर को मिल रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 03 बजकर 44 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में कंफ्यूजन यहीं से बन रहा है। उदया तिथि को मानने वाले 21 अक्टूबर को दिवाली की बात कह रहे हैं, कुछ पंचांगों में भी दिवाली की तिथि को लेकर भेद है, उनमें 21 अक्टूबर की दिवाली बताई गई है। कब है दिवाली 2025 की तिथिलेकिन कई ज्योतिषियों का मानना है कि दिवाली 20 अक्टबर को उचित है। दरअसल मां लक्ष्मी की पूजा दिवाली के दिन प्रदोष काल में...