नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशी और उत्साह का प्रतीक है, लेकिन त्योहार की रौनक और सेहत अच्छी बनी रहे इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है। बता दें, दिवाली की रात 5 ऐसी चीजें हैं, जिन्हें करने से हर व्यक्ति को बचना चाहिए। इन 5 बातों का अनदेखी करने से व्यक्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बातों के बारे में।पटाखों का अत्यधिक उपयोग पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिसमें PM2.5 और PM10 जैसे हानिकारक कण, सल्फर डाइऑक्साइड, और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे जहरीले गैसें निकलती हैं। जो खासकर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के फेफड़ों, हृदय और श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं। तेज आवाज (140 डेसिबल तक) से सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है और तनाव हार्मोन बढ़ सकता है। इस...