नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली का त्योहार सिर्फ मौज-मस्ती, रोशनी और खुशियों से ही नहीं जुड़ा बल्कि धार्मिक रूप से भी महत्व रखता है। जब शाम को पूरा परिवार मिलकर लक्ष्मी पूजन करता है, असली दिवाली तो वही है। ऐसे में छोटी-छोटी चीजें भी काफी मायने रखती हैं। उदाहरण के लिए आप दिवाली पर किन रंगों के कपड़े पहन रहे हैं, ये भी सोचना जरूरी है। दरअसल हर रंग की एक खास एनर्जी होती है, जो आपके जीवन में पॉजिटिविटी या नेगेटिविटी भरने का काम करती है। तो चलिए जानते हैं, इस दिवाली पूजा करते समय किन रंगों के कपड़े पहनना आपके लिए शुभ रहेगा।दिवाली पर पहनें पेस्टल शेड्स दिवाली पूजा के दौरान आप पेस्टल शेड्स यानी हल्के रंगों के कपड़े पहन सकते हैं। पेस्टल शेड्स जैसे सॉफ्ट पिंक, पाउडर ब्ल्यू, बटर येलो, क्रीम या वाइट ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि जीवन में ...