नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत में त्यौहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा कुछ खास लेकर आती हैं। इस बार OPPO ने अपने यूजर्स को दिवाली का तोहफा देते हुए पेश किया है Reno14 5G Diwali Edition। यह स्मार्टफोन न सिर्फ डिजाइन और कलर के मामले में अनोखा है, बल्कि इसमें इंडस्ट्री की पहली Heat-Sensitive कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। जब फोन हाथ की गर्मी से स्पर्श होता है तो इसका बैक पैनल ब्लैक से गोल्ड में बदल जाता है, जो दिवाली के रोशनी और रंगों का एहसास दिलाता है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें Mandala, Peacock और दीयों से प्रेरित पैटर्न शामिल हैं, जो भारतीय संस्कृति और दिवाली की झलक दिखाते हैं। इसके साथ ही यह फोन बेहद प्रीमियम ब्लैक-गोल्ड पैलेट में आता है। फोन की मजबूती के लिए अल्यूमिनियम फ्रेम, Gorilla Glass 7i और IP...