नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है। इस साल अमावस्या तिथि प्रदोष काल में होने पर 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है, क्योंकि 20 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि मिल रही है,इसमें मां लक्ष्मी का पूजन विधान है। दीपावली के दिन सभी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी उनके घर विराजमान हों, लेकिन दिवाली से एक दिन पहले लक्ष्मी जी किन उपायों से आपके पास आती हैं, यह जान लें। स्कंदपुराण में लिखा है कि अगर दिवाली से पहले की चतुर्दशी बहुत खास होती है। इस दिन अगर कुछ उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी आपके घर स्थायी निवास करती हैं। इसलिए दिवाली से एक दिन पहले और दिवाली के दिन इन बातों को खास तौर पर मानना चाहिए। स्कंदपुराण में लिखा है कि दिवाली से पहले की चतुर्दशी को तेलमात्र में लक्ष्...