नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- दिवाली पर सभी धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए कार्तिक अमावस्या के प्रदोष काल यानी दिवाली पर पूजा करते हैं। दिवाली पर मां लक्ष्मी का स्थायी निवास सभी चाहते हैं। लेकिन क्या आप धन की देवी लक्ष्मी जी की बड़ी बहन के बारे में जानते हैं। लक्ष्मी जी का जन्म समुद्र मंथन से हुआ था, वहीं अलक्ष्मी भी समुद्र मंथन से प्रकट हुईं थी। दिवाली की पर सब लक्ष्मी को बुलाते हैं और अलक्ष्मी को भगाते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके घर से अलक्ष्मी जाएं और मां लक्ष्मी का निवास हो। आपको यह भी बता दें कि लक्ष्मी और अलक्ष्मी दोनों एक साथ नहीं रह सकतीं। लक्ष्मी जी और अलक्ष्मी दोनों के बारे में पद्मपुराण में वर्णन है। पद्मपुराण में बताया गया है कि अलक्ष्मी कैसे प्रकट हुईं और वो किन लोगों के पास रहती हैं। यहां जानें अलक्ष्मी के बारे मे...