नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Dinara Assembly Seat Result LIVE 2025: रोहतास जिले की चर्चित दिनारा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट से आरजेडी के राजेश यादव, जन सुराज पार्टी के संजय कुमार जायसवाल और आरएलएम के आलोक कुमार सिंह मैदान में हैं। दिनारा सीट उन इलाकों में गिनी जाती है जहां हर चुनाव में सत्ता का समीकरण बदलता रहा है। किसी एक दल की पकड़ यहां लंबे समय तक नहीं टिक पाई है। लोगों को इस बात की दिलचस्पी है कि इस सीट पर किसकी हार-जीत होगी। दिनारा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद पहले रुझान आएंगे। दिनारा सीट पर पल पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइन हिन्दुस्तान के साथ...05:12 AM - Dinara Assembly Seat Result LIVE 2025: सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती Dinara Assembly Seat Result LIVE 2025: दिनारा सीट पर मतग...