नई दिल्ली, जनवरी 5 -- धुरंधर जबसे रिलीज हुई है तबसे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को अब भी इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब भी थिएटर्स में लोग फिल्म देखने जा रहे हैं। धुरंधर ने 1200 करोड़ कमा लिए हैं वर्ल्डवाइड जो कि बड़ा अमाउंट है और आगे भी फिल्म की कमाई ऐसी बढ़ती रही तो मूवी कई फिल्मों को पछाड़ने वाली है वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में।डोमेस्टिक कलेक्शन धुरंधर के डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 5वें हफ्ते में 33 करोड़ कमा लिए हैं तो टोटल धुरंधर ने 772.25 करोड़ नेट और ग्रॉस 926.7 करोड़ की कमाई कर ली है।इस फिल्म को है अभी पछाड़ना अब धुरंधर का मकसद एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ना है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 1230 करोड़ कमाए थे। हो सकता है...