नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- फिल्म 'धुरंधर' में खूंखार विलेन का किरदार निभाते नजर आए अक्षय खन्ना की सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा है। लोग बातें कर रहे हैं कि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक तरफ और अक्षय खन्ना एक तरफ। फिल्म का वो क्लिप इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें अक्षय खन्ना बलूच विद्रोहियों के बीच पहुंचते हैं और कुछ लोग नाच रहे हैं जिन्हें देखकर अक्षय भी झूमने लगते हैं। इस दौरान जो बैकग्राउंड म्यूजिक और गाना चलता है उसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाना और म्यूजिक कहां से आया? चलिए जानते हैं।फिल्म में पहली बार नहीं आया गाना फिल्म से अक्षय खन्ना की क्लिप वाला जो गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है उसका टाइटल है 'फसला' (FA9LA) जिसका मतलब है मौज-मस्ती का वक्त। इस गाने को गाया है फ्लिपराची ने जो बहरीन के...