नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। पहले ही दिन इसने 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रणवीर सिंह की रिलीज वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। ट्रेड विशेषज्ञों से लेकर जनता तक ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है और माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई का ग्राफ अभी और ऊपर जाएगा... हुआ भी ऐसा ही है। शनिवार, यानि दूसरे दिन फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 31 करोड़ रुपये रही है।कितनी हुई अभी तक की कुल कमाई? आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' की शुरुआती 2 दिनों की कुल कमाई 58 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा था। माना जा रहा है कि पहले ही वीकेंड में फिल्म बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा...