नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। जब निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म का ट्रेलर आया था तब सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होने लगी थी। वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तब सोशल मीडिया पर एक सवाल घूमने लगा, क्या ये फिल्म 'एनिमल' से ज्यादा कमा पाएगी? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'एनिमल' ने पहले दिन हिंदी में 54.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। फाइनल आंकड़े कल आएंगे। इन आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन रणवीर की 'धुरंधर' रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ नहीं पाई ह...