नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर एक्टर्स की परफॉरमेंस और फिल्म की जबरदस्त कहानी, म्यूजिक की तारीफ हो रही है। फिल्म को रिलीज के बाद से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से ऑडियंस इतनी प्रभावित हुई है कि वीक डेज में भी कमाई अच्छी हो रही है। कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने सिर्फ 5 दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है।फिल्म अगले एक हफ्ते में 250 करोड़ के बजट की वसूली कर लेगी।बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर ने अपने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ कमाए थे। शनिवार को 32 करोड़, रविवार को कलेक्शन उछलकर 43 करोड़ तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे बड़ा दिन रहा। सोमवार को भी वीक डेज के हिसाब से अच्छी कमाई हुई। फिल्म ने 23.25 करोड़ कमाए और आज मंगलवार को 26.50 करोड़। कुल मिलाक...