नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स भी एक्टर की दमदार परफॉरमेंस, कहानी और डायरेक्शन से प्रभावित है। सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफें की जा रही है। ऐसे में वीकडेज में भी फिल्म कमाई कर रही है। धुरंधर की शुरुआती कमाई ने ये बता दिया है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है।सोमवार की कमाई कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले सोमवार को खबर लिखने तक 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वीक डेज के हिसाब से ये अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, दुसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ और अब चौथे दिन 14.7 करोड़ की कमाई के साथ कुल 117.7 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।फिल...