नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की फिल्म धुरंधर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा मिल रहा है मतलब लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अब गुरुवार के बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट भी आ गई है।फिल्म का कलेक्शन सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 27 करोड़ तक की कमाई की है तो इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 207.25 करोड़ की कमाई कर ली है।वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कमाल वैसे 3 दिन से फिल्म एक ही अमाउंट की कमाई कर रही है। सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबित मंगलवार से लेकर गुरुवार तक फिल्म ने 27 करोड़ कमाए हैं। 7 दिन में फिल्म ने जहां भारत में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़। फिल्म को यूएस, यूके, कनाड...