नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- रणवीर सिंह की धुरंधर ऑडियंस की फेवरेट फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के साथ ये फिल्म ऑल टाइम टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। रहमान डकैत से लेकर असलम चौधरी समेत किरदार सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए हैं। कमाई की बात करें तो फिल्म अपने तीसरे हफ्ते के वीक डेज में शानदार कलेक्शन कर रही है। सिर्फ दो हफ्तों में 500 करोड़ पार करने के बाद फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आमतौर पर फिल्मों को तीसरे हफ्ते में थमते देखा गया है। लेकिन धुरंधर धूम मचा रही है।मंगलवार को हुई जबरदस्त कमाई 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर का धमाका 19 वें दिन भी जारी है। सोमवार को 12 करोड़ और खबर लिखने तक फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 589 करोड़ के पार पहुंच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कल...