नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- आदित्य धर की स्पाई-एक्शन ड्रामा फिल्म धुरंधर से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। मूवी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सबकी नजरें इसकी अडवांस बुकिंग पर टिकी हैं। फिल्म को ट्रेलर और जबरदस्त कास्ट की वजह से काफी बज मिल चुका है। माना जा रहा था कि पेंडेमिक के बाद यह रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है। फिल्म की अडवांस बुकिंग रिलीज के छह दिन पहले शुरू हो चुकी है। शुरुआत में मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि रिलीज के दो दिन पहले इसकी टिकट सेल बढ़ जाएगी, हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है।धीमी पड़ गई अडवांस बुकिंग धुरंधर की अडवांस बुकिंग की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने धड़ाधड़ 1 करोड़ रुपये के टिकट बेच दिए। हालांकि इसके बाद उतनी तेजी नहीं दिखी। बुधवार को 2 बजे तक यानी फिल्म रिलीज के डेढ़ दिन...