नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 11 दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को पीछे छोड़ दिया है। मतलब अब ये साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें, पहले नंबर पर विकी कौशल की फिल्म 'छावा' है।11वें दिन का कलेक्शन 'सैयारा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 329.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन 'धुरंधर' ने 22.82 करोड़ का कारोबार किया है और उसका कुल कलेक्शन 373.57 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं विकी कौशल की फिल्म 'छावा' ने 601.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह भी पढ़ें- धुरंधर के रहमान डकैत की पत्नी सौम्या के रियल लाइफ पति, उम्र में है 10...