नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है। फिल्म का हर किरदार आपके जेहन पर एक अलग ही छाप छोड़ता है। ऐसा ही एक किरदार है जमील जमाली का। फिल्म में यह रोल एक्टर राकेश बेदी ने निभाया है। जमील एक चालाक राजनेता है जो जरूरत पड़ने पर बहुत शातिर दिमाग चलाता और जरूरत पड़ने पर बहुत हमदर्दी भरा रवैया भी दिखा देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में यह रोल पहले राकेश बेदी को नहीं मिलने वाला था? मेकर्स को सुझाव दिया गया था कि वो इस रोल में किसी बड़े एक्टर को कास्ट करें।राकेश को नहीं मिलने वाला था रोल राकेश बेदी ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि डायरेक्टर को सुझाव दिया गया कि इस रोल में किसी बड़े और मशहूर एक्टर को लिया जाए, लेकिन वो इस बात पर अड़े रहे कि यह रोल राकेश ही करेगा। बेदी ने बताया, "उ...