नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। पहले की तुलना में कमाई की रफ्तार धीमी जरूर है, लेकिन धुरंधर धीरे-धीरे अभी भी आगे बढ़ रही है और अब इसके निशाने पर हैं 'पठान' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में। रणवीर सिंह की यह फिल्म अब इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।ऐसा कर पाने वाली चौथी फिल्म जियो स्टूडियोज ने गुरुवार को दावा किया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि ट्रेड विशेषज्ञों का कहना था कि धुरंधर ने यह नंबर शुक्रवार को टच किया है। धुरंधर अब तक इस मुकाम तक पहुंचने वाली 9वीं भारतीय फिल्म और चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से यह रिकॉर्ड भी अ...