नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने फिल्म धुरंधर के सॉन्ग फसला में क्या अपने पिता विनोद खन्ना के मूव्स कॉपी किए हैं? यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो कह रहे हैं। दरअसल विनोद खन्ना का एक स्टेज शो के दौरान डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी हद तक वैसे ही झूमते नजर आ रहे हैं, जैसे अक्षय खन्ना ने धुरंधर मूवी के सॉन्ग में किया है।क्या अक्षय खन्ना ने किए पिता के मूव्स धुरंधर मूवी में जब अक्षय खन्ना की ताजपोशी होती है और वह फ्लिपराची के सॉन्ग 'FA9LA' पर डांस करते हैं तो यह क्लिप सीधे आपके दिल पर चोट करता है। अक्षय खन्ना ने जिस तरह वो सीन किए हैं सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई अक्षय खन्ना के मूव्स और उनके एक्सप्रेशन्स का दीवाना हो गया है, लेकिन अब एक ताजा वीडियो...