बांका, नवम्बर 14 -- Dhoraiya Assembly Seat Result 2025: बांका जिले की धैरेया सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। इस सीट असली मुकाबला जदयू के मनीष कुमार और राजद के त्रिभुवन दास के बीच सिमट गया है। त्रिभुवन दास अपने दिवंगत पिता नरेश दास की राजनीतिक विरासत को भुनाने में जुटे हैं, वहीं मनीष कुमार अपने दो विधायकी के कार्यकाल की उपलब्धियों के दम पर वोट मांग रहे हैं। आपको बता दें नरेश दास धौरेया से पांच बार के विधायक रहे हैं, इसलिए मुकाबला तीर बनाम लालटेन का बन चुका है। वहीं जन सुराज ने सुमन पासवान को कैंडिडेट बनाया है, जो जिला पार्षद हैं।धैरेया सीट की मतगणना की पल-पल की मतगणना के लिए लाइव हिन्दुस्तान पर बने रहें। 06:43 PM Dhoraiya Assembly Seat Result LIVE 2025: धैरेया सीट पर जदयू के मनीष कुमार ने राजद के त्रिभुवन को 22458 वोट से हराया है। उन...