नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Dharmendra Death : बॉलीवुड के जांबाज ही-मैन धर्मेंद्र आज 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। कैमरे के सामने जितने दमदार, असल जिंदगी में उतने ही सादगीभरे शख्स थे। सुपरस्टार बनने के बाद भी उन्होंने हमेशा यही कहा कि वे पढ़ाई में कभी टॉपर नहीं रहे, लेकिन मेहनत और लगन ने उन्हें वो मुकाम दिया जो किसी किताब में नहीं मिलता। 'सत्यकाम' से लेकर 'शोले' तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने क्या तालीम हासिल की आइए जानते हैं... धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी, फिर भी गांव की मिट्टी से जुड़ा स्वभाव और सादगी शुरुआत से ही उनका पहचान बन गई। उन्होंने बचपन साहनेवाल गांव में बिताया और...