नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने आज 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। एक्टर की डेथ की खबर से परिवार और फैंस में शोक मनाया जा रहा है। इस बीच उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस से उनका लुक सामने आ गया है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए धर्मेंद्र के किरदार के बारे में जानकारी दी है। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म इक्कीस से धर्मेंद्र का पोस्टर आज एक्टर के डेथ के दिन फिल्म इक्कीस को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में धर्मेंद्र के चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है। इस फिल्म में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता एमएल खेतपाल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म...