नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- 16 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार की रात में 9 बजकर 19 मिनट तक धनु राशि मे गोचर करेंगे अतः 14 जनवरी 2026 तक शुभ कार्यो पर विराम लगेगा । मकर राशि मे सूर्य की संक्रांति 14 जनवरी दिन बुधवार को रात में 9बज कर 19 मिनट से आएगी। एक संवत्सर में अर्थात एक वर्ष में बारह राशियों पर भ्रमण करते हुए सूर्य बारह संक्रांति करते हैं। सूर्य देव जब एक राशि से दूसरी राशि मे प्रवेश करते है तो यह स्थिति संक्रांति अर्थात गोचर कहलाती है।किस राशि में जाने से लगता है खरमास या धनुर्मास सर्य एक बार अपनी राशि सिंह में स्वगृही रहकर भी अपने सभी कारक तत्वों, आधिपत्य अर्थात प्रभावों में संपूर्णता प्रदान करते है । तो वही एक माह के लिए अपनी नीच स्थिति को प्राप्त करते हुए निम्न फल भी प्रदान करते हैं। शुक्र ग्रह की राशि तुला में सूर्य की स्थि...