गोरखपुर, अक्टूबर 18 -- दीवाली की शुरुआत 18 अक्तूबर को धनतेरस से हो रही है। ज्योतिषाचार्य जीतेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि इस बार लोगों को दो दिन खरीदारी का समय मिल रहा है। शुभ मुहूर्त में लोग खरीदारी करेंगे व शाम को धनवंतरी की पूजा-अर्चना की जाएगी। पं. शरद चंद मिश्र ने बताया कि खरीदारी 18 अक्तूबर को 1 बजकर 20 मिनट के बाद दूसरे दिन 19 अक्तूबर दिन में 1 बजकर 54 मिनट के अंदर कभी भी की जा सकती है। हालांकि चर बेला और त्रयोदशी शनिवार को दोपहर 01:20 बजे से 01:26 मिनट रहेगा। पुनः 1:27 मिनट से तक 2:52 मिनट तक लाभ बेला। 2 :53 मिनट मिनट से दिन में 4:17 मिनट तक अमृत बेला रहेगा। चर, लाभ, शुभ और अमृत बेला को बहुत उत्तम माना गया है। पं. नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 18 अक्तूबर को शाम 6 बजकर 41 मिनट से ( सूर्यास्त से) 7 बचकर 53 मिनट तक शुभ बेला भी है। आगे 7 ...