नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आज से 3 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा। हर साल ये त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं। इस खास दिन पर लोग खरीददारी करते हैं। इस दिन सोने और चांदी के सिक्के और नए बर्तन खरीदने का रिवाज है। इसी के साथ धनतेरस पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा की जाती है। इसी दिन यम दीपदान भी किया जाता है। दीवाली की तैयारी के चलते कई बार धनतेरस की पूजा को लेकर हड़बड़ी हो जाती है। ऐसे में आप धनतेरस की पूजा की सागम्री अभी से मंगा सकते हैं। नीचे विस्तार से समझिए कि धनतेरस की पूजा में कौन-कौन सा सामान लगता है? साथ इस दिन की पूजा की आसान विधि भी जानिए...धनतेरस पूजा सामग्री मां लक्ष्मी, भगवान गणेश जी, धन्वंतरि और कुबेर की मूर्ति अगरबत्ती, धूप माचिस कुमकुम हल्दी चावल जनेऊ मिठ...