नई दिल्ली, जनवरी 27 -- अजय देगवन की फिल्म 'धमाल 4' इसी साल थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। दरअसल, टी-सीरीज ने 17 जनवरी के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि 'धमाल 4' 12 जून के दिन रिलीज होगी। वहीं अब (27 जनवरी) मेकर्स ने नई रिलीज डेट अनाउंस की है। आइए बताते हैं कि आखिर 'धमाल 4' सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।कब रिलीज होगी ये फिल्म? 'धमाल 4' 3 जुलाई के दिन दुनिया भर के सिनेमघरों में आएगी। मेकर्स का कहना है, "फिल्म की रिलीज के लिए हमने एक शुभ दिन चुना है, जो इस बड़ी रिलीज में पॉजिटिविटी और एनर्जी की नई लेयर एड करेगा।"फिल्म में नजर आएंगे ये 11 एक्टर्स अजय देवगन के अलावा इस कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी नजर आएंगे। इसके अलावा ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, ...