नई दिल्ली, अगस्त 1 -- शनिवार को यानी 1 अगस्त को 2 फिल्में रिलीज हुई हैं धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर है। धड़क में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इससे पहले धड़क साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे। अब धड़क 2 जब रिलीज हो रही है तो फैंस देखना चाहते हैं कि यह फिल्म पहले दिन कितने करोड़ कमाई करेगी।कितनी हो सकती है कमाई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक धड़क 2 पहले दिन 4-5 करोड़ की कमाई कर सतकी है। वैसे तो उम्मीद 5-6 करोड़ तक की है, लेकिन यह तब ही हो पाएगा जब वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म के लिए चलेगा। धड़क 2 तमिल फिल्म परियेरम पेरुमल का हिंदी रीमेक है। फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है।कई फिल्मों की टक्कर वैसे इस फिल्म की अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार...