नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हजारों उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को हुई भारी परेशानी के मामले में एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि इस संकट का सटीक और एकमात्र कारण अभी बताना संभव नहीं है। डीजीसीए द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में इंडिगो ने और समय की मांग करते हुए कहा कि परिचालन की जटिलता और व्यापकता को देखते हुए इस समय व्यावहारिक रूप से सटीक कारण बताना संभव नहीं है। कंपनी ने कहा कि डीजीसीए के अपने मैनुअल में भी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, इसलिए मूल कारण विश्लेषण (Root Cause Analysis) के लिए उसे अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। एयरलाइन ने आश्वासन दिया कि विश्लेषण पूरा होने के बाद पूरा विवरण नियामक के साथ साझा किया जाएगा। नियामक ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इंडिगो का जवाब मिल गया है और अब वह इस पर ...