नई दिल्ली, जून 23 -- Devshayani ekadashi 2025: हर महीने दो एकादशी व्रत आते हैं। हिंदू धर्म में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ होता है। देवशयनी एकादशी से चार महीने का चातुर्मास प्रारंभ होता है। देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी, पद्मा एकादशी व हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णु धाम को जाता है। जानें जुलाई महीने का पहला एकादशी व्रत कब है। देवशयनी एकादशी व्रत कब है 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 05 जुलाई को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ होगी और 6 जुलाई को रात 09 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में देवशयनी एकादशी 06 जुलाई, रविवार क...