नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 21 -- राजधानी दिल्ली में 100 'देवी' बसों का संचालन महीनों बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की वजह से ये बसें डिपो से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। अप्रैल से जुलाई तक करीब एक हजार से ज्यादा बसें उम्र पूरी होने के कारण दिल्ली की सड़कों से हट चुकी हैं और रूटों पर बसों की कमी है। इसके बावजूद 100 'देवी' बसों के संचालन की प्रक्रिया को पूरा नहीं कराया गया। दिल्ली में मई में 400 और जून में 105 देवी बसों को सीएम ने हरी झंडी दिखाई थी। इन बसों को राजधानी के अंदरूनी रूटों पर उतारा गया तो लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिली, लेकिन कुछ रूटों पर इनका संचालन तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताओं में फंस गया है। इन बसों को केशोपुर डिपो में खड़ा किया गया है। डीटीसी के एक अधिकारी का कहना है कि...