नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 27 -- दिल्ली सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टविटी को बेहतर करने के लिए 9 मीटर लंबी देवी बसों को 146 नए रूट पर चलाने की योजना बनाई है। यह पायलट प्रोजेक्ट उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके से शुरू होगा। वर्तमान में दिल्ली में ईवी इंटरकनेक्टर (देवी) बसों का संचालन डीटीसी की 12 मीटर वाली सामान्य बसों वालों मार्गों पर हो रहा है, लेकिन देवी बसों में उम्मीद के मुताबिक यात्रियों की संख्या कम है। इसलिए अब इन बसों को छोटे मार्गों पर चलाने की योजना है। डीटीसी ने 9 मीटर छोटी बसों को सड़कों पर लाने का मकसद बेहतर लास्ट माइल कनेक्टविटी देना था। अंदरूनी सड़कों, कॉलोनी से होकर यह बसें दूसरे सार्वजनिक परिवहन साधनों जैसे डीटीसी के लंबे मार्गों वाली बसों, मेट्रो, नमो भारत के स्टेशनों से कनेक्ट कर सके। मगर देवी बसों का संचालन मा...