नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' की कमाई का ग्राफ दूसरे दिन थोड़ा ऊपर जरूर आया है, लेकिन अभी भी यह उस आंकड़े को नहीं छू पाई है जिसके जरिए समय रहते फिल्म की लागत निकाली जा सके। खूब सारी मारधाड़ वाले सीन्स से लबरेज यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया था जो कि लागत के हिसाब से काफी कम है, लेकिन कैसा रहा फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का हाल? चलिए जानते हैं।देवा का Day 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि दूसरे दिन फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 6 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। इसके साथ ही फिल्म की अभी तक की अनुमानित कमाई 11 ...