नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Dev Uthani Ekadashi Wishes: हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना बेहद ही खास माना जाता है। इस महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन ही भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते है। इसी के साथ सारे मंगल काम भी शुरू हो जाते हैं। इस खास दिन पर लोग भगवान विष्णु को पूजते हैं और साथ ही व्रत भी रखते हैं। इसी के साथ लोग अपने संगे-संबंधियों और दोस्तों को इस दिन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों को मैसेज भेजने वाले हैं तो नीचे के यूनीक टॉप 10 देवउठनी एकादशी की विशेज पर एक नजर डालें...नीचे देखें देवउठनी एकादशी की विशेज 1. सोए हुए भगवान विष्णु जागे आज, खुशियों से भर जाएंगे अब सबके काज। तुलसी के संग मंगल गीत, हर मन में जगेगी अब नई प्रीत।। देवउठनी एकादशी 2025 ...