नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 4 -- दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मई का महीना भीषण गर्मियों वाला होता है, लेकिन इस बार चार मौसमी परिघटनाओं का दुर्लभ मेल गर्मी से राहत दे रहा है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि कई मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री या उससे ज्यादा कम रहा। राजधानी दिल्ली में रविवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले सप्ताहभर में बीच-बीच में हल्के और घने बादलों की आवाजाही लगी र...