नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- हवा की दिशा में बदलाव से दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। खासतौर पर रात के समय तापमान पहले के मुकाबले ज्यादा आरामदायक हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली में वीकेंड पर दो दिन हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। वहीं आज तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिन के ज्यादातर समय तेज धूप रही, इसके बावजूद लोगों को पहले जैसी गर्मी और उमस का अहसास नहीं हुआ। इसके पीछे हवा की दिशा में हुए बदलाव को जिम्मेदार माना जा रहा है। राजधानी में इससे पहले ज्यादातर समय पूर्वी दिशा से हवा आ रही थी। यह हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही थी लेकिन, अब हवा की दिशा बदली है और ज्यादातर समय उत्तरी पश्चिमी हवाएं आ रही हैं। यह हवा ...