नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 13 -- राजधानी दिल्ली में आज फिर बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश हुई, जबकि दिनभर बादल छाए रहे। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच-छह दिनों के बीच हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, दिल्ली के ग्रीन जोन में रहने की उम्मीद है, जो दर्शाता है कि कोई मौसम चेतावनी नहीं है। शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही आंशिक तौर पर बादल छाए रहे। दिन में 10-11 बजे के लगभग चलते तेज धूप के चलते लोगों को हल्की उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन, दोपहर बाद राजधानी दिल्ली में घने बादल छाने लगे। इस दौरान कहीं हल्की बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में इस...