नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 12 -- राजधानी दिल्ली में अब अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होने का अनुमान है। दिन भर की तेज धूप के चलते अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। इस बीच, रविवार को सफदरजंग मौसम केन्द्र का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में इस बार मौसम का रुख हर बार से काफी अलग है। पहले तो जनवरी से अप्रैल तक का महीना सामान्य से गर्म रहा। हालांकि, मई शुरू होते ही मौसम ने करवट बदली और लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते दिल्ली में लगातार ही हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी का मौसम बना...