नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मार्च 14 -- राजधानी दिल्ली में इस बार होली का त्योहार बादलों और बूंदाबांदी के बीच मनाए जाने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से शुक्रवार की सुबह और शाम को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, इससे तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। इस बीच, गुरुवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े पांच डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 83 से...