नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 24 -- राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को दिनभर लोग तेज धूप और उमस से परेशान रहे। हालांकि, शाम के समय जमकर बारिश हुई, जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। रविवार को अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही धूप-छांव का खेल चलता रहा। खासतौर पर दिन के 11 बजे के बाद तेज धूप निकली और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर के बाद मौसम में बदलाव ...