नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, फरवरी 15 -- राजधानी दिल्ली को जनवरी के बाद फरवरी में भी मौसम की बेरुखी झेलनी पड़ी है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहले पखवाड़े में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, मंगलवार के बाद मौसम में बदलाव दिखने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। राजधानी में ठिठुरन भरी जनवरी के बाद फरवरी का महीना आमतौर पर हल्की सर्दियों वाला रहता है, लेकिन इस बार मौसम मार्च जैसा होने लगा है। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। इससे पहले जनवरी का भी औसत अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा था। मॉनसून की वापसी के बाद बीच-बीच में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और तेज हवा का दौर आता रहता है, इससे मौसम में नमी और ठंडक ...