नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 20 -- राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के बीच तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। बीच-बीच में बादलों की मौजूदगी तो रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। लेकिन कुल मिलाकर पूरी दिल्ली को भिगोने वाली बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। दरअसल, दिल्ली के आसपास अभी हवा के कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नहीं दिख रहा है। किसी बड़ी मौसमी परिघटना के अभाव में छिटपुट बारिश ही हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अच्छी बारिश नहीं होने के चलते गर्मी और उमस में इजाफा हो सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमा...